पूणे-बेंगलुरु हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़त में 6 लोगों की मौत, 10 घायल
जानकारी के मुताबिक ट्रक हाइवे पर रुका हुआ था. उसी दौरान कर्नाटक की एक प्राइवेट बस ने अचानक से आकर ट्रंक को पीछे से टक्कर मार दी
महाराष्ट्र के पूणे बेंगलुरु हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया है. गुरुवार सुबह यहां एक बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सतारा के पास स्थित पूणे-बैंगलुरु हाइवे पर हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस का कहना है कि हादसा गुरुवार सुबह 6.30 बजे सतारा में खंडेलवाड़ी गांव के पास हुआ.
जानकारी के मुताबिक ट्रक हाइवे पर रुका हुआ था. उसी दौरान कर्नाटक की एक प्राइवेट बस ने अचानक से आकर ट्रंक को पीछे से टक्कर मार दी. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उस समय बस में 40 लोग सवार थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
#UPDATE: Death toll rises to six after a bus rammed into a truck near Satara on Pune-Bengaluru National Highway, earlier today. #Maharashtra https://t.co/L19uU9BoRZ pic.twitter.com/KhQzISVPI8
— ANI (@ANI) September 12, 2019
इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इन लोगों में ज्यादातर लोग कर्नाटक के हैं.
गुरुवार को इसी तरह का एक हादसा उत्तर प्रदेश के हापुड़ से भी सामने आया है. आज सुबह एक तेज रफ्तार कार हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी. इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की जान चली गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. यह घटना हापुड़ जिले में पिलखुला इलाके के हाफिजपुर थाना इलाके में सोना पेट्रोल पंप के पास हुई. बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार अधिक थी और वह अनियंत्रित होकर हाईवे पर खड़े ट्रक में घुस गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए.