Bank Holidays in Dec 2021: जल्दी से निपटा लें अपने जरूरी काम, दिसंबर महीने में बैंक इतने दिन रहेंगे बंद; देखें लिस्ट
Bank Holidays in Dec 2021: अक्सर कई मौकों पर बैंक बंद होने के कारण आपको लेन-देन से जुड़ी चीजों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब अब दिसंबर का महीना जल्द शुरू होने वाला है।
नई दिल्ली: अक्सर कई मौकों पर बैंक बंद होने के कारण आपको लेन-देन से जुड़ी चीजों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब अब दिसंबर का महीना जल्द शुरू होने वाला है। इससे पहले आप जान लें कि आखिर दिसंबर महीने में कितने दिन बैंक बंद (Bank Holidays in Dec 2021) रहेंगे। ताकि आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
ज्ञात हो कि दिसंबर महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे यह जानने के लिए आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट देख सकते हैं। जिससे आपको पता चल जाएगा की बैंक कितने दिन बंद रहेंगे। अगले माह कुल 16 दिन बंद बंद रहने वाले हैं। जिसमें चार छुट्टी रविवार के दिन की है। साथ ही कई ऐसे छुट्टियां हैं जो लगातार पड़ेंगी। गौर हो कि आरबीआई की तरफ से जारी डिटेल के अनुसार 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि ये हर जगह के लिए नहीं है। इनमें से कुछ छुट्टियां लोकल होने के कारण खास जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर 2021 में इन दिनों पर रहेगी बैंकों की छुट्टियां –
- -3 दिसंबर (फेस्ट ऑफ सेंट फ्रांसिस जेवियर)-पणजी में बैंक रहेंगे बंद
- -5 दिसंबर रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
- -11 दिसंबर शनिवार का दिन (महीने का दूसरा शनिवार)
- -12 दिसंबर रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
- -18 दिसंबर (यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी)- शिलॉन्ग में बैंक बंद रहेंगे
- -19 दिसंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
- -24 दिसंबर (क्रिसमस फेस्टिवल)-आइजोल में बैंक बंद)
- -25 दिसंबर क्रिसमस (बेंगलुरु- भुवनेश्वर छोड़कर सभी जगह बैंक बंद) शनिवार का दिन-महीने का चौथा शनिवार
- -26 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक छुट्टी)
- -27 दिसंबर (क्रिसमस सेलिब्रेशन)-आइजोल में बैंक बंद)
- -30 दिसंबर (यू किआंग नांगबाह) शिलॉन्ग में बैंक बंद)
- -31 दिसंबर (न्यू ईयर्स इवनिंग)-आइजोल में बैंक रहेंगे बंद