Nirmala Sitharaman in AIIMS: केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण की तब‍ियत खराब, AIIMS में भर्ती

63 वर्षीय सीतारमण को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी होने के कारण एडम‍िट कराया गया है.

Update: 2022-12-26 08:10 GMT

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण को सोमवार सुबह द‍िल्‍ली स्‍थ‍ित ऑल इंड‍िया इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेड‍िकल साइंस (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के अनुसार व‍ित्‍त मंत्री को सोमवार दोपहर 12 बजे एम्‍स (AIIMS) के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कराया गया है. 63 वर्षीय सीतारमण को स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी होने के कारण एडम‍िट कराया गया है.

(खबर अपडेट हो रही है)

Tags:    

Similar News