RBI जल्द ही जारी करेगा 20 रुपये के नए नोट, जानिए पुराने नोटों का क्या होगा
नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करेगा। आरबीआई इस नए नोट को महात्मा गांधी सीरीज 2005 के तहत जारी करेगा। इनकी डिजाइन मौजूदा चलन वाले 20 रुपये के नोटों के जैसा ही होगा। 20 रुपये के नए नोट में नंबर पैनल में 'S' लेटर होगा और RBI गवर्नर उर्जित पटेल के सिग्नेचर होंगे।
आरबीआई ने गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा कि नए नोटों के नंबर पैनल पर इनसेट में अंग्रेजी का अक्षर 'S' लिखा होगा और नोट पर RBI गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।
रिजर्व बैंक ने कहा कि दोनों नंबर के खाने में अंग्रेजी का अक्षर 'एस' मुद्रित होगा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इस नोट का डिजाइन पूर्व में इसी श्रृंखला में जारी 20 रुपये के नोट के समान होगा।
इंसेट लेटर ''S'' सहित महात्मा गांधी श्रृंखला - 2005 के अंतर्गत डॉ. उर्जित आर पटेल, गवर्नर द्वारा हस्ताक्षरित...https://t.co/O55uRcz5Dr
— ReserveBankOfIndia (@RBI) July 19, 2017
तो फिर क्या 20 रुपये के पुराने नोट चलन से बाहर हो जाएंगे? आपको बता दें रिजर्व बैंक ने इस पर भी स्थिति स्पष्ट की। आरबीआई ने कहा, 'पहले बैंक की ओर से जारी सभी 20 रुपये के बैंक नोट वैध रहेंगे।'