राज्यसभा से मायावती का इस्तीफा मंजूर

राज्यसभा चेयरमैन ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का इस्तीफा मंजूर किया है। राज्यसभा में बोलने ना देने से नाराज होकर इस्तीफा दिया था...

Update: 2017-07-20 08:25 GMT
नई दिल्ली : बसपा सुप्रीमो मायावती का राज्‍यसभा से इस्‍तीफा मंजूर हो गया है। राज्यसभा चेयरमैन ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती का इस्तीफा मंजूर किया है। राज्यसभा में बोलने ना देने से नाराज होकर इस्तीफा दिया था। वह इस सिलसिले में दोबारा उपराष्‍ट्रपति से मिली थीं। वहां पर उन्‍होंने एक लाइन का हस्‍तलिखित इस्‍तीफा उनको दिया। उसके बाद इस्‍तीफे को स्‍वीकार कर लिया गया।

क्या था मामला? 
सदन की कार्यवाही के दौरान वह सहारनपुर हिंसा समेत दूसरे मुद्दों पर बात रख रही थीं। लेकिन, समय खत्म हो जाने के कारण सभापति ने उन्हें बैठने को कह दिया। इसके बाद मायावती दलितों के सवाल पर चुप कराने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की धमकी दे सदन से बाहर चली गईं। इसके बाद विपक्ष के कई नेताओं ने जमकर हंगामा किया। मायावती ने कहा- उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है, इसलिए उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

Similar News