देश भर में ईद की जबरदस्त रौनक, प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
महीने भर के रोजे रखने के बाद ईनाम के तौर पर आई है ईद। बच्चों में ईद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है। ढ़ेर सारे लजीज पकवानों का इंतजार रहता है बल्कि ईदी की भी चाहत रहती है।
नई दिल्ली : देशभर में ईद का पर्व सोमवार को मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति ने ईद की शुभकामनाएं देशवासियों को दी हैं। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि ईद का खुशी, शांति व समृद्धि के साथ मानवता की सेवा का प्रतीक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं! यह शुभ दिन हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा।
Eid-ul-Fitr greetings! May this auspicious day further the spirit of peace and brotherhood in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2017
दिल्ली के जामा मस्जिद से लेकर भोपाल के ईदगाह में ईद की नमाज अता की गई। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई भी दी। दिल्ली के जामा मस्जिद में सुबह-सुबह नमाजियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। देश और दुनिया में लोग एक दूसरे को ईद की बधाई दे रहे हैं। इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के लोगों को ईद की बधाई दी।
I wish our brothers, sisters and dear kids of Kashmir a very happy Eid from the bottom of my heart: Home Minister Rajnath Singh #Eid pic.twitter.com/T0H5x6vW7S
— ANI (@ANI_news) June 26, 2017
महीने भर के रोजे रखने के बाद ईनाम के तौर पर आई है ईद। हे गहनों की दुकान हो या फिर कपड़ों की हर जगह जगह दुकानदार महिलाओं से घिरे दिखे। चांद दिखने के साथ ही खरीदारी का दौर देर रात तक चला।
दिल्ली के जामा मस्जिद में तो सुबह से ही नमाजियों का पहुंचना शुरू हो गया। बड़े, बूढ़े-बच्चे सभी नए-नए कपड़े पहन कर मस्जिद पहुंचे। बच्चों में ईद को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह है। ईद की पवित्र नमाज के बाद उन्हें ना सिर्फ ढ़ेर सारे लजीज पकवानों का इंतजार रहता है बल्कि ईदी की भी चाहत रहती है।