सहारनपुर
रमजान माह के पहले जुमे की नमाज में अकीकतमंदों ने नमाज अता कर देश में अमन व चैन की दुआएं मांगी। चैक फव्वारा स्थित जामा मस्जिद पर सुबह से ही नामाजियों का पहुंचना शुरू हो गया था। प्रशासन द्वारा भी नमाज के आधा घंटा पूर्व मस्जिद की और आने वाले मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया था तथा मस्जिद के आसपास कड़ी प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुरक्षा के प्रबंध किये हुए थे। मस्जिद में जगह न मिल पाने के कारण लोगों ने सड़कों के दोनो और दरिया बिछाकर नमाज अता की।
जामा मस्जिद के कारी अरशद गोरा ने नमाजियों को अता करके देश में अमन व चैन की दुआएं मांगी। जामा मस्जिद के प्रबंधक मालवी फरीद ने नमाज को सकुशल समपन्न कराने के लिये प्रशासन, नगर निगम, व्यापारियों का आभार जताया। इस दौरान एएसपी सुनिति, नगर कोतवाल एसओ संजय पाण्डेय सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा नगर के अनेक स्थानों पर स्थित मस्जिदों में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अता की।