रियाे में एक और हादसा

Update: 2016-08-09 12:11 GMT
रियो ओलंपिक में एक बार हादसे में एक खिलाड़ी के चाेटिल हाेने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, विश्व चैंपियन मेलिसा हॉकिन्स काे एक दुर्घटना के बाद अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ट्रैक साइकिलिंग टीम बेहद डर गई।

25 साल की मेलिसा अपने साथी खिलाड़ियाें के साथ मैडल जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी कि तभी प्रैक्टिस के दाैरान वह गिर गई और उन्हें चाेट लग गई। इसके बाद तुरंत उन्हें स्ट्रैचर पर डालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चैकअप के बाद वे जल्द ही अस्पताल से वापस भी अा गई। 

Similar News