झारखंड: टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी जिम्बाब्वे दौरे से लौटने के बाद अपने होम टाउन रांची में परिवार के साथ मस्ती भरे दिन बिता रहे हैं। रांची में हुई बारिश का मजा लेने के लिए धोनी सड़क पर बाइक लेकर निकल पड़े।
धोनी ने सोशल मीडिया पर अपनी बारिश में भीगते हुए एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, बारिश और बाइक राइड। रांची के लिए यह बारिश जरूरी थी। जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज 3-0 क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी।
धौनी अब क्रिकेट से अक्टूबर तक दूर रहेंगे। टीम इंडिया फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर जा रही है जहां उसे चार टेस्ट मैच खेलने हैं और उसके बाद न्यूजीलैंड टीम जब भारत दौरे पर आ रही है तो पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज होगी। 16 अक्टूबर को टीम इंडिया को अब अपना अगला वनडे मैच खेलना है। गौरतलब है कि धौनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।