एटा (भाषा)
उत्तर प्रदेश में एटा जिले के अलीगंज क्षेत्र में कल रात जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गयी है जबकि करीब एक दर्जन की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
पुलिस ने बताया कि लुहारी दरवाजा और लौखेरा गांव के कई लोगों ने कल देर शाम शराब पी जिस कारण नेत्रपाल (35), रमेश शाक्य (36), सर्वेश (25), अतीक (31) और रामअवतार की मौत हो गई. चरण सिंह, सोबरन सिंह (60) और चिनी (30) की आज दोपहर जिला अस्पताल में मौत हो गई जबकि विपिन (40) की मौत आगरा मेडिकल कॉलेज में हुई. डीआईजी (रेंज) गोविंद अग्रवाल ने मौत की पुष्टि की है.
जिलाधिकारी अजय यादव ने कहा कि पांच अन्य व्यक्ति धर्मपाल, प्रमोद यादव, महीपाल और राम सिंह की इलाके के अलग-अलग अस्पतालों में मौत हो गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विसर्जन सिंह यादव ने कहा कि जांच की जा रही है कि कितने लोग बीमार हुए हैं. एसएसपी अजय शंकर राय ने कहा कि मुख्य आरोपी श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिलाधिकारी अजय यादव ने बताया है कि मृतकों के लिए 2-2 लाख और घायलों को नियमानुसार अनुग्रह राशि दी जाएगी। घटना से उत्तेजित लोगों ने जाम लगाया और शराब माफिया की गिरफ्तारी की मांग की।