बोले लालू ताड़ी नहीं रोक सकता है कोई, बोले नीतीश नहीं बेच सकता कोई, क्या है मामला?

Update: 2016-07-29 13:50 GMT
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नशाबन्दी अभियान पर लालू का हमला. ताड़ी पर प्रतिबंध और बिक्री को लेकर महागठबंधन में दरार पडती स्पष्ट नजर आ रही हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बार बार यह कह रहे हैं कि ताड़ी की बिक्री पर कोई प्रतिबंध नहीं हैं वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी के दायरे में ताड़ी को भी रखा हैं.


गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान के बाद जैसे पुरे बिहार में यह मुद्दा फिर से गरमा गया. लालू ने स्पष्ट किया है कि बिहार में ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं रहेगा. न तो ताड़ी पीने पर प्रतिबंध रहेगा न बेचने पर.

लालू ने कहा कि उनके शासनकाल में ताड़ी की बिक्री को लेकर जो नियम बने थे वही लागू रहेंगे. लालू के इस बयान के बाद नीतीश सरकार पर ताड़ी को शराबबंदी के दायरे में लाने को झटका लगा हैं. आपको बता दे कि बिहार सरकार ने एक अप्रैेल जो शराबबंदी लागू की है उसमें ताड़ी पर भी प्रतिबंध की बात कही गई है. इसे लेकर पूरे राज्य में पासी समाज में नाराजगी है. लोजपा इस मुद्दे को लेकर आंदोलन का एलान भी कर चुकी हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि शराबबंदी के दायरे में ताड़ी भी आती है. लेकिन अब लालू के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि ताड़ी पर प्रतिबंध को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग राय हैं.

Similar News