आजमगढ़
शहीद सिनोद कुमार का पार्थिव शरीर आजमगढ़ लाया गया, पैतृक गांव गौसपुर में हुआ अंतिम संस्कार नक्सली हमले में शहीद सिनोद कुमार का पार्थिव शरीर आज आजमगढ़ लाया गया।
जिले के मंदुरी हवाई पटटी पर वायुसेना का हेलीकाप्टर जैसे ही उतरा वहां पर उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गयी।
शव को जिले के पुलिस अधीक्षक ए0के0 साहनी, प्रभारी जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा ने कंधा दिया तथा पुलिस के जवानो ने सलामी दी।
"अ जवान तेरी शहादत को सलाम करता हु तेरे हौसले और जज्बे के लिए नतमस्तक होकर तेरी कुर्बानी को याद सुबह शाम करता हु"