एटा: अलीगंज तहसील में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई। 22 की हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने 11 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस ने एक शख्स श्रीपाल को अरेस्ट किया है।
वहीं, सरकार ने मरने वाले लोगों की फैमिली को दो-दो लाख रुपए देने का एलान किया है। इस मामले की संज्ञान लेते हुए सीएम अखिलेश यादव ने एटा के जिला आबकारी अधिकारी बीके सिंह और अलीगंज के उप जिला अधिकारी संजीव कुमार सहित पांच सरकारी कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय शंकर राय ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अलीगंज के थाना प्रभारी मुकेश कुमार सहित 7 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।