उत्तर प्रदेश: बस्ती में अयोध्या से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों ने हाईवे के आरक्षित लेन पर गाड़ियों के आवागमन से खिन्न होकर कप्तानगंज के मुख्य चौराहे पर जमकर बवाल किया। इसी दौरान लखनऊ जा रहे गोरखपुर के जिला जज सीके कुलश्रेष्ठ की कार पर भी कांवड़ियों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं इन कांवड़ियों ने जज को जमकर पीटा, जिसमें जज जख्मी हो गए। बाद में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अस्पताल पहुंचाया गया।
इन कांवड़ियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भी जमकर पीटा और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कांवड़ियों का ये हंगामा करीब एक घंटे चलता रहा। पुलिस लाख कोशिशों के बावजूद इन पर काबू नहीं कर पाई। बाद में अतिरिक्त फोर्स बुलाकर कांवड़ियों के तांडव पर लगाम लगाया जा सका। डीएम का कहना है कि फिलहाल कांवड़ यात्रा संपन्न कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके बाद कानून हाथ में लेने वालों से निपटा जाएगा।