OMG भागलपुर में पंचायत का तुगलकी फरमान जानकर उड़ जायेंगे प्रेम करने वालों के होश! नहीं सुना होगा आपने ऐसा

पंचायत का फैसला सुनते ही

Update: 2017-06-08 11:44 GMT
पड़ोसी से प्रेम विवाह करने के आरोप में बैठी पंचायत ने गांव के ही एक युवक को मौत की सजा सुना दी और लड़की पक्ष वालों ने घर में घुसकर युवक की पहले तो जमकर पिटाई की, फिर उसे गोली मार मौत के घाट उतार दिया.

भागलपुर से महज 10 किलोमीटर दूर कजरैली थाना क्षेत्र का गौराचक्की गांव में दो दिन पहले चहल पहल थी लेकिन अब वहां वीरानगी छायी हुई है.

दरअसल, गांव के एक युवक हिमांशु यादव को पड़ोस की एक लड़की सोनी कुमारी से प्रेम विवाह करना इतना मंहगा पड़ गया कि इसकी कीमत उसे जान देकर चुकानी पड़ी. रिश्तेदारी में शादी करने से नाराज पंचों ने गांव में पंचायत बुलाई, जिसमे पंचों ने प्रेमी जोड़े को मौत की सजा का तुगलकी फरमान जारी कर दिया.


पंचायत का फैसला सुनते ही लड़की पक्ष ने हथियार बंद अपराधियों के साथ युवक के घर पर धावा बोल दिया और घर में मौजूद हिमांशु और उसकी मां की बुरी तरह पिटाई की.  युवक ने जब जान बचाने के लिए भागने की कोशिश की तो मौत का तांडव कर रहे अपराधियों ने उसके शरीर पर छह-छह गोलियां दाग दी. जिससे प्रेमी युवक की मौत हो गयी.

इस दौरान लड़की पक्ष वाले सोनी कुमारी को भी पीटते हुए जबरन घसीट कर अपने साथ ले गये. जिसका अब तक कुछ भी पता नही चल पाया है. वहीं पुलिस युवती की तलाश में जुटी है.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है. घायल महिला के बयान पर पुलिस ने 21 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. जिसमें हत्या में शामिल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है.

एसएसपी मनोज कुमार के के निर्देश पर मृतक हिमांशु यादव के घर पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. वहीं घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कई लोग गांव छोड़ फरार हो गये है.
Tags:    

Similar News