बिहार राजनीति में हलचल तेज, नीतीश की कैबिनेट मीटिंग में तेजस्वी-तेजप्रताप समेत कई मंत्री रहे गायब!
नीतीश और लालू यादव भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हों लेकिन..?
पटना : बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। नीतीश कुमार की बुलाई कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी समेत कई मंत्री नहीं पहुंचे। ये बैठक पंचायती राज व्यवस्था में सुधार के मामले पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी।
आपको बता दें शुक्रवार को नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। जिसमें पंचायती राज व्यवस्था पर चर्चा होनी थी। ये बैठक 11.30 बजे होनी थी। तेजस्वी यादव और तेज प्रताप दोनो को इसमें आना था। लेकिन आखिरी मिनटों में कार्यक्रम बदल दिया गया। शिक्षा मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चौधरी भी मीटिंग में नहीं पहुंचे।
नीतीश कुमार और लालू यादव भले ही सबकुछ ठीक होने का दावा कर रहे हों लेकिन हाल के दिनों में जेडीयू-आरजेडी के नेताओं के बीच बयानबाजी से तल्खी खुलकर सामने आई है।