उत्तर प्रदेश: बीएसपी चीफ मायावती को एक और झटका लगा है। पार्टी महासचिव आरके चौधरी ने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया। आरके चौधरी की गिनती बीएसपी में दिग्गज और राष्ट्रीय नेताओं में की जाती है। इस्तीफा देने के बाद आरके चौधरी ने कई गंभीर आरोप बीएसपी सुप्रीमो पर लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि बीएसपी अब रियल इस्टेट कंपनी बनकर रह गई है। यहां पर चाटुकारों के कहने पर फैसले लिए जाते हैं। चौधरी ने सीधे तौर पर मायावती पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वो पार्टी में टिकट बटवारे को लेकर जमकर रुपए की लूट खसौट करती हैं बीएसपी अब वो पार्टी नही रही जो पहले काशी राम के जमानें पर चलती थी।
हालांकि अचानक से आरके चौधरी का पार्टी छोड़ देने के फैसले के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है।
बता दें, कि 22 जून को प्रेस कांफ्रेंस में इस्तीफे की घोषणा करते हुए बीएसपी विधान मंडल दल के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर संगीन आरोप लगते हुए कहा कि उन्होंने अम्बेडकर के सपनों को बेचा है। मौर्या ने मायावती पर पार्टी में टिकट बेचने का भी आरोप लगाया था।