चेन्नई : आयकर विभाग के अधिकारियों ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर के आवास पर बुधवार को छापा मारा है। आज सुबह तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर के पुडुकोट्टई स्थित आवास पर छापेमारी से हड़कंप मच गया। विभाग की टीम मंत्री के पूरे घर की तलाशी ली।
बता दें इससे पहले भी तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर के चेन्नई स्थित घर पर आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गयी थी। विभाग की टीम मंत्री के पूरे घर की तलाशी ली और छापेमारी में चार करोड़ से ज्यादा नकद और 85 करोड़ का सोना बरामद किया था।
गौरतलब है आयकर विभाग ने कल मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के घर समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी की। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम के घर पर भी मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। सीबीआई ने उनके घर समेत कुल 16 जगहों पर छापे मारे थे।
वहीं आयकर विभाग के छापेमारी पर विपक्षी दलों का कहना है, सरकार ऐसी कार्रवाई जानबूझकर कर रही है। सरकार बदले की भावना के चलते यह कार्रवाई कर रही है।