नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में विधानसभा चुनावों को देखते हुए इन दिनों पंजाब की गुरमुखी भाषा सीख रहे हैं, ताकि वे लोगों से सीधा जुड़ाव बना सकें। केजरीवाल का कहना है कि इससे पंजाब के वोटरों को करीब से समझने और उनको अपनी बात समझाने में काफी मदद मिलेगी।
nबता दें कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए पंजाबी शिक्षकों की भर्ती और वेतन बढाऩे का भी ऐलान किया है। हाल ही में सीएम केजरीवाल ने पंजाब के वोटरों को लुभाने के लिए एक पंजाबी गाना भी गाया है। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर छाए रहे।
केजरीवाल इसके लिए गुरमुखी भाषा लिखना और पढऩा सीखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वे पिछले दो महीने से इसकी तैयारी में जुटी हैं। गुरमुखी भाषा सीखने के लिए वे रोजाना 2 घंटे की क्लास भी ले रहे हैं। इतना ही नहीं टेस्ट में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं रोजाना दो घंटे पंजाबी सीखने में लगा रहा हूं। बीते दो महीनों से यह लगातार प्रैक्टिस में शामिल है। भाषा पर अपनी पकड़ को परखने के लिए केजरीवाल ने पंजाबी अखबार भी पढऩा शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल का कहना है कि बिना क्षेत्रीय भाषा से जुड़े जीत थोड़ी मुश्किल होगी। इसके बगैर क्षेत्रीय विधायकों और स्थानीय नेताओं से भी बेहतर कम्युनिकेशन संभव नहीं है।