अलीगढ़ के बाबरी मंडी में हिंदू महिला से छेड़छाड़, घटना ने लिया सांप्रदायिक रंग

Update: 2016-07-22 07:44 GMT
अलीगढ़: अलीगढ़ के बाबरी मंडी में महिला से छेड़छाड़ पर हंगामे के बाद कई हिंदू परिवार घर-दुकान छोड़कर मुहल्ले से निकल गए। घर-दुकान छोड़ने के साथ ही उन्होंने लिख दिया मकान बिकाऊ है। छेड़खानी की घटना ने सांप्रदायिक रंग ले लिया और फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए।

झगडा दो समुदाय से जुडा होने के कारण सूचना पाते ही कई थानों के पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। घायलों का इलाज कराने के साथ ही घटना स्थल पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया। 
इस घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया।
महापौर शंकुतला भारती दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बाबरी मंडी पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसका पुलिस ने विरोध किया। जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस की नोंक-झोंक हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस प्रशासन एक विशेष समुदाय के पक्ष में कार्रवाई कर रहा है, जिसे बीजेपी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

source:-http://abpnews.abplive.in

Similar News