कांग्रेस नेता और पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल और उनके बेटे के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व रेल मंत्री और पवन बंसल और उनके कारोबारी बेटे के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है

Update: 2017-08-23 04:06 GMT

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व रेल मंत्री और पवन बंसल और उनके कारोबारी बेटे के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा है। आयकर विभाग ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल और उनके बेटे के हिमाचल प्रदेश के बद्दी, पंचकूला में फैक्ट्री, फॉर्मा कंपनी, ऑफिस और आवास पर एक साथ छापा मारा। 


बंसल और उनके बेटे के ठिकानों पर छापे में आयकर विभाग के करीब 70 अधिकारी लगाए गए थे। इनकम टैक्स अधिकारियों के मुताबिक टैक्स राहत के दुरूपयोग को लेकर ये छापा मारा गया। इस छापे में पवन बंसल और उनके बेटे के हरियाणा, मुंबई और हिमाचल के कई प्रतिष्ठान शामिल हैं।

गौरतलब है कि रेल मंत्री रहते हुए भी पवन बंसल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। रेल घूसकांड को लेकर बंसल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। नोटबंदी के बाद भी बंसल के ठिकानों पर छापे की खबर आई थी लेकिन उस वक्त पूर्व रेल मंत्री ने इसे अफवाह करार दे दिया था।

Similar News