नई दिल्ली: आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए पटना से दिल्ली पहुंची बिहार की 28 साल की एक महिला को काबुल के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया, महिला के साथ उसका 5 साल का बेटा भी था। महिला का नाम यास्मीन मुहम्मद बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार वह 'सच्चे इस्लाम' को जीने के लिए आईएम में शामिल होने की फिराक में थी। यास्मीन काबुल जाकर केरला यूथ के ग्रुप को ज्वाइन करना चाहती थी। केरल के 21 लोगों का यह ग्रुप एक माह पहले से लापता है। बताया जा रहा है कि ये लोग आईएस ज्वाइन कर चुके हैं। महिला का तलाक हो चुका है।
केरल में 21 लोगों को आईएस में भेजने वाले अब्दुल रशीद की पहली पत्नी बन सकती थी। रशीद अफगानिस्तान से यास्मीन के संपर्क में था। सिक्यूरिटी चेकिंग के दौरान इमिग्रेशन ऑफिसर ने यास्मीन को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने पर वह ऑफिसर पर चिल्लाने लगी थी और सुरक्षाकर्मी पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था।
हालांकि इमिग्रेशन ऑफिसर ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के हवाले कर दिया। इसके बाद केरल पुलिस की टीम ने यास्मीन को अपनी कस्टडी में ले लिया। इसी सिलसिले में केरल पुलिस ने इस माहिला को लेकर लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। बताया जा रहा है कि राशिद अफगानिस्तान से इसे संदेश भेजा करता था। उसने बताया है कि वह कुरान के अनुसार जिंदगी जीना चाहती है इसीलिए देश छोड़ने का फैसला किया था।