वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर डीजी वंजारा ने चढ़ाई पिस्तौल की माला, बढ़ा विवाद

Update: 2016-06-19 12:00 GMT
सूरत: गुजरात के सूरत में पूर्व आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पिस्तौल की माला चढ़ा कर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

दरअसल डीजी वंजारा सूरत रेलवे स्टेशन से सम्मान समारोह की रैली का उद्घाटन करने पहुंचे थे। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि डीजी वंजारा ने सरदार पटेल की मूर्ति पर नकली पिस्तौल को असली रूप में चढ़ाते दिखाकर लोगों को क्या संदेश देने की कोशिश की है।

डीजी वंजारा इशरत जहां कथित फर्जी एनकाउंटर मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। वंजारा ने सूरत में एक रैली के उद्घाटन के दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पिस्तौल की माला चढ़ाई है।

इशरत जहां मामले में गुम हुई फाइलों को लेकर वंजारा ने कहा कि वो जल्द ही इस मामले में कुछ खुलासे करेंगे। वंजारा ने कहा कि गुजरात पुलिस ने असली एनकाउंटर किए थे। उन्हें देशद्रोही ताकतों ने फंसाया था।

Similar News