अमरोहा के पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल ने आज समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया. उनोहने अपने कई दर्जन समर्थकों समेत समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. नागपाल ने इस्तीफा देने के साथ है सपा के मंत्री और विधायकों पर बड़े गंभीर आरोप भी लगाये है. हालांकि चुनावी मौसम के दौरान सपा के लिए पश्चिमी यूपी से बड़ा झटका माना जा रहा है.
पूर्व सांसद ने अपने गजरौला स्तिथि आवास पर प्रेस बार्ता के दौरान सपा सरकार के कैविनेट मंत्री महबूब अली, कैविनेट मंत्री कमाल अख्तर, विधायक अशफाक पर हिन्दू समाज का खुले आम उत्पीडन करने का गंभीर आरोप लगाया है. उनोहने कहा की सभी सपा के नेता मंत्री विधायक सिर्फऔर सिर्फ जनता को लुटने के काम में लगे हुए है कोई राशन डीलर से पैसे बसुलता है तो कोई खुलेआम गौकशी कराता है, तो किसी का पूरा परिवार खनन के काम में लगा हुआ है.
सरकार पर आरोप लगाते हुए अपने दर्जनों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी को अलविदा कह दिया साथ ही बीजेपी के प्रति नरम रुख अख्तियार करने से लगा की राजनीती का अगला पडाव बीजेपी होगी.