गोवा: BJP के विनय तेंदुलकर ने जीता राज्यसभा चुनाव, कांग्रेस के शांताराम नायक को हराया

भाजपा के विनय तेंदुलकर ने गोवा में राज्यसभा चुनाव जीत लिया है।

Update: 2017-07-21 13:38 GMT
पणजी: भाजपा के विनय तेंदुलकर ने गोवा में राज्यसभा चुनाव जीत लिया है। राज्यसभा सीट के लिए गोवा भाजपा अध्‍यक्ष विजय तेंदुलकर और राज्‍य कांग्रेस के प्रतिनिधि शांताराम नायक के बीच की सीधी टक्‍कर थी। पोर्वोरिम में विधानसभा बिल्‍डिंग में सुबह 10 बजे मतदान शुरू होने के बाद सत्‍तारूढ़ दल के करीब 18 विधायकों ने अपना वोट डाला। शुरुआती दो घंटों के दौरान 38 में से 36 विधायक ने वोट डाला।
गोवा की 40 सदस्यों की विधानसभा में भाजपा के 12 विधायक हैं। उनके सहयोगी दल गोवा फोर्वड पार्टी और महाराष्ट्र गोमंतक पार्टी के तीन-तीन विधायक हैं और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ विधानसभा में उनका आकंड़ा 21 पर पहुंचता है। राज्‍य में कांग्रेस के 16 विधायक हैं।
दो विधायक- सिद्धार्थ कुकोलिनकर व विश्‍वजीत राणे ने पहले इस्‍तीफा दे दिया था। एनसीपी विधायक चर्चिल अलेमाओ ने अपने कार्ड्स को छिपा कर रखा। अलेमाओ ने कल कहा था वे किसे समर्थन दे रहें हैं किसी को नहीं बताना चाहते हैं। तेंदुलकर ने पहले ही अपनी जीत के प्रति विश्‍वास जताया था। उन्‍होंने कहा, 'अधिक संख्‍या हमारे साथ है।' नायक ने भी चुनाव में जीत के प्रति उम्‍मीद जतायी।'
Tags:    

Similar News