मनोहर पर्रिकर ने दिग्विजय सिंह से कहा- थैंक्स, जानिए क्यों

Update: 2017-03-31 10:21 GMT
गोवा : पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर आज राज्यसभा पहुंचे. पर्रिकर जब बोलने के लिए खड़े हुए तो कांग्रेस के सदस्यों ने खूब हंगामा किया. वही पर्रिकर ने गोवा में भाजपा की सरकार बनने के लिए दिग्विजय को शुक्रिया करते हुए कहा कि दिग्विजय गोवा में घूम रहे थे और हमने 48 घंटों के अंदर ही वहां सरकार बना ली. जिससे कांग्रेस की अच्छी खासी फजीहत हो गई.

बता दें कि कांग्रेस ने गोवा में सरकार बनाने के लिए दिग्विजय सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी, तो वहीं नितिन गड़करी को भाजपा की तरफ से सरकार बनाने के लिए गोवा भेजा गया था. जिसके बाद गड़करी ने क्षेत्रीय पार्टियों के साथ मिलकर बहुमत के लिए प्राप्त समर्थन हासिल कर लिया था. गोवा में पर्रिकर ने जिस तरह से सरकार बनाई है उससे कांग्रेस भड़की हुई है.
Tags:    

Similar News