आनंदीबेन ने लगाये अमित शाह पर गंभीर आरोप, मोदी भी नाखुश

Update: 2016-08-06 05:14 GMT

नाटकीय घटनाक्रम के बाद जब विजय रुपानी को गुजरात का नया सीएम घोषित किया गया तो मीडिया में इसे अमित शाह की जीत बताया गया। इस पूरे मामले से ऐसा लगने लगा है जैसे आनंदीबेन पटेल का करीब दो साल लम्बा कार्यकाल गुजरात में अमित शाह और नरेंद्र मोदी की राजनीतिक बादशाहत के बीच एक अस्थायी व्यवधान भर था। अमित शाह राजनीतिक इच्छाशक्ति और निर्मम दृढ़ता दिखाते हुए आनंदीबेन पटेल की मर्जी के उलट अपने भरोसेमंद रुपानी को सीएम बनवाने में सफल रहे। शाह को इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का भी साथ मिला। लेकिन उन्हें इसकी एक कीमत भी चुकानी पड़ी है। वो कीमत है, राज्य में पार्टी की छवि को लगा धक्का।


आगे पढ़े

Similar News