गुजरात: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने BJP नेता पर लगाया 11 महीनों से रेप करने का आरोप, केस दर्ज, पार्टी ने किया बाहर

गुजरात में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बीजेपी नेता पर 11 महीनों से रेप किए जाने की बात कही है।

Update: 2017-07-13 06:38 GMT
नर्मदा: गुजरात में BJP सरकार के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं। एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बीजेपी नेता पर 11 महीनों से रेप किए जाने की बात कही है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ने नर्मदा जिले के बीजेपी महामंत्री जयंती तावड़े पर रेप का आरोप लगाया है। आरोपी नेता जिले के दबंग लोगों में से एक है।
पीड़ित महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया की आरोपी अक्सर आंगनवाड़ी में आकर अपनी दबंगई दिखाता था। आरोपी नेता ने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की थी। पीड़िता ने पहले आरोपी की इस बात को मानने से इंकार कर दिया। इस वजह से गुस्साए आरोपी ने पीड़िता की सरकारी नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के पति को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने की भी धमकी दी थी।
आरोपी की इन धमकियों से पीड़िता डर गई। इसके बाद से लगातार आरोपी पीड़िता के साथ रेप कर रहा था। लेकिन अब पीड़िता नेता के लगातार शरीरिक शोषण से थक गई है। पीड़िता ने थाने में जाकर रेप केस दर्ज कराया है। पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। वही बीजेपी ने करवाई करते हुए आरोपी को पार्टी से निकाल दिया है।

Similar News