मुस्लिम महिलाओं का ऐलान- अब हम भी करेंगे सूर्य नमस्कार

Update: 2017-03-31 07:46 GMT
अहमदाबाद : हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सूर्य नमस्कार और नमाज की तुलना करने पर कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं और सियासी दलों ने इसकी निंदा की थी। लेकिन अहमदाबाद की कुछ मुस्लिम महिलाओं ने सुर्य नमस्कार करने का ऐलान किया है। एक गैर-सरकारी संस्था की तरफ से योग कक्षा की शुरुआत होने जा रही है जिसमें पूरे शहर की करीब 32 मुस्लिम महिलाओं ने अपना नाम दाखिला कराया है।

माना जा रहा है कि यह कक्षा अगले हफ्ते से खानपुर के एक निजी परिसर में शुरू हो जाएगी। इसमें खास बात यह है कि कांग्रेस की खानपुर से निगम पार्षद अजरा कादरी भी यहां पर दाखिला लेने वाली महिलाओं में शामिल हैं। कादरी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है और इसका धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, मैं सूर्य नमस्कार करने में कुछ बुरा नहीं मानती हूं क्योंकि यह कोई प्रार्थना नहीं है बल्कि यह 12 आसन का संयुक्त रूप है। बता दें कि पिछले साल कुछ मुस्लिम धर्मगुरूओं ने योग पर अपनी आपत्ति जाहिर की। खासकर, सूर्य नमस्कार को उसे इस्लाम के खिलाफ करार दिया था।

Similar News