नई दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है। गुजरात में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीत के लिए पूरा दम लगाने को तैयार है। ऐसे में कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गुजरात कांग्रेस के महासचिव नियुक्त किया है। एआईसीसी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा,' कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात मामलों की देखरेख नई एआईसीसी टीम में सौंप दी है, जिसमें महासचिव अशोक गहलोत और चार नए एआईसीसी सचिव शामिल हैं।' गुजरात में नियुक्त किए गए नए चार एआईसीसी सचिवों में पूर्व युवा कांग्रेस प्रमुख राजीव सातव, हर्षवर्धन सपकाल, वर्षा गायकवाड़ और जीतू पटवारी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात दिवस के मौके पर यहां पहुंचेगे। गुजरात के डेडियापाड़ा इलाके में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल इस दौरान पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए शंखनाद कर सकते हैं। कांग्रेस गुजरात में अपनी स्थिति मजबूत करने और राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने में अभी से तैयारी में जुट हुई है, गुजरात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य है।