गुजरात कांग्रेस को बड़ा झटका, तीन विधायकों ने दिया इस्तीफा

कांग्रेस के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। एक दिन में गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है...

Update: 2017-07-27 12:38 GMT
गुजरात : बिहार के बाद अब गुजरात में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़तीं नजर आ रही हैं। शंकर सिंह बाघेला के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं हैं। एक दिन में गुजरात कांग्रेस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है।
इस्तीफा देने वाले विधायकों में पीआई पटेल, बलवंतसिंह छत्रसिंह राजपूत और तेजस्वीबेन पटेल का नाम शामिल हैं। पीआई पटेल ने ना सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि बीजेपी का दामन भी थाम लिया है। आपको बता दें गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं।
इनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता अहमद पटेल की सीट भी है। अहमद पटेल को राज्यसभा पहुंचने के लिए 46 वोटों की जरूरत है। कांग्रेस के पास गुजरात में 56 विधायक हैं, तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद यह नंबर घटकर 53 हो गया है।
गुजरात में राज्‍यसभा का चुनाव जीतने के लिए 47 वोट चाहिए होता है. बीजेपी के पास 121 विधायक है। अमित शाह और स्मृति को 47-47 मिल गए तो 94 वोट होते हैं। इसके बाद बचते हैं 27 वोट बीजेपी के तीसरे उम्‍मीदवार को जीतने के लिए 20 वोट और चाहिए होंगे। गुजरात कांग्रेस के पास 60 विधायक हैं। तीन विधायकों के इस्‍तीफे के बाद यह नंबर 57 रह गया है। इनमें कुछ विधायक शंकर सिंह वाघेला के समर्थक भी हैं. राष्‍ट्रपति चुनाव में कांग्रेस के कुछ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी।
Tags:    

Similar News