CM योगी को 16 फीट लंबा साबुन भेट करेगा गुजरात का दलित संगठन, जानिए क्या है मामला

Update: 2017-06-03 08:36 GMT
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को गुजरात का दलित संगठन डाॅ आंबेडकर वचन प्रतिबद्घता समिति ने 16 फीट का लंबा साबुन देने का एेलान किया है। गुजरात के इस दलित समिति ने दावा किया है कि यह कोर्इ साधारण साबुन नहीं होगा, बल्कि यह सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए खास तौर पर 16 फुट का बनाया जायेगा। इसके साथ ही इस संगठन ने योगी आदित्यनाथ को खुद की सफार्इ करने की नसीहत भी दी है।

बता दे, कि योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर की मुसहर बस्ती में पांच बच्चों को टीका लगाकर इंसेफलाइटिस टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने के पहले जिला प्रशासन ने लोगों को साबुन-शैम्पू बांटते हुए यह कहा था कि वे लोग सीएम साहब के आने के पहले नहा-धोकर सेंट आदि लगा लेंगे।

इसी के विरोध में संगठन ने कहा है कि योगी आदित्य नाथ का यह व्यवहार जातिवादी है। संगठन के किर्ती राठौड़ और कांतिलाल परमार ने कहा कि उन्हें अपनी अशुद्धियों को साफ करने की जरूरत है। इसके अलावा किर्ती और कांतिलाल का दावा है कि साबुन को दलित समाज की वाल्मीकि की एक महिला तैयार करेंगी। वहीं, साबुन अहमदाबाद में डिसप्ले के लिए 9 जून को लगाया जायेगा। दोनों ने इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है कि क्यों साबुन की लंबाई 16 फीट की होगी।

Similar News