गुजरात में बड़ी उठापठक जारी, बाघेला को लगा झटका, जब इस नेता ने किया चुनाव लड़ने से इंकार

मैं अभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा

Update: 2017-07-22 06:12 GMT

गांधीनगर: कल कांग्रेस के बड़े नेता शंकर सिंह वाघेला ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. कयास ये लग रहे थे कि वाघेला गुजरात में पाटीदार आंदोलन से जुड़े हार्दिक पटेल जैसे नेताओं के साथ मिलकर मोर्चा बनाएंगे, लेकिन हार्दिक पटेल ने चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे.


शंकर सिंह वाघेला के कांग्रेस छोड़ने पर हार्दिक पटेल ने कहा, ''वाघेला जी की उम्र हो चुकी है उन्होंने सही फैसला लिया है.'' वहीं आगामी चुनाव में उनके साथ जाने या बाघेला के साथ राजनीतिक लड़ाई लड़ने को लेकर उन्होंने साफ कहा, ''मैं अभी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं 26 या 27 की उम्र में चुनाव लड़ूंगा.'' उन्होंने कहा कि हम किसानों के मुद्दों पर भी आवाज़ उठाएंगे.


गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. वाघेला ने कल कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस के पास गुजरात में फिलहाल कोई बड़ा चेहरा नहीं है. वहीं हार्दिक ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इससे अब बीजेपी को अपना फायदा दिख रहा है.


गांधीनगर में अपने 77वें जन्मदिन के मौके पर वाघेला ने समर्थकों का एक सम्मेलन बुलाकर कहा, ''मैं अपने आप कांगेस को मेरी ओर से मुक्त करता हूं. अपने गले में कोई झंडा नहीं लगाना. मैं कोई दल में शामिल नहीं होऊंगा.विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा भेज रहा हूं.'' कांग्रेस से वाघेला की नाराजगी पिछले लंबे समय से चल रही थी. हालांकि वाघेला ने कांग्रेस छोड़ने के साथ ही ये एलान भी किया कि वो अब न बीजेपी में शामिल होंगे न किसी और दल में बल्कि राजनीति से ही संन्यास ले लेगें.

Tags:    

Similar News