गोरक्षा के नाम पर इंसान को मारना कैसी गोसेवा?, गांधी जी से सीखें गोरक्षा: PM मोदी
PM नरेंद्र मोदी आज सुबह गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के तहत अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने साबरमती आश्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोरक्षा के नाम पर किसी की हत्या स्वीकार्य नहीं है।
अहमदाबाद: PM नरेंद्र मोदी आज सुबह गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के तहत अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने साबरमती आश्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गोरक्षा के नाम पर किसी की हत्या स्वीकार्य नहीं है। PM मोदी ने कह कि गांधी जी और बिनोवा भावे से गोरक्षा सीखनी चाहिए।
बता दे कि साबरमती आश्रम इस वर्ष अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा है। आश्रम में उन्होंने महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरुमाने जाने वाले श्रीमद राजचन्द्र पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।
PM मोदी साबरमती आश्रम पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर एक संबोधन किया। उन्होंने कहा, "गुजरात के विकास में पानी हमेशा बड़ी समस्या रहा है, मैं जब मुख्यमंत्री था और भारत सरकार की अलग-अलग मीटिंग में पानी की समस्या को लेकर चर्चा करता था, गुजरात का कितना धन पानी के लिए हमें खर्च करना पड़ता है मैं उन्हें समझाता था।
गुजरात दौरे के तहत पीएम मोदी राजकोट में 7km का रोडशो करेंगे और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव गुजरात भाजपा के लिए नाक का सवाल है क्योंकि यह प्रधानमंत्री का गृह प्रदेश है।