राज्यसभा के लिए कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, BJP ने अमित शाह और स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा
BJP अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राज्यसभा के लिए गुजरात से नामांकन भरा।
गांधीनगर: BJP अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज राज्यसभा के लिए गुजरात से नामांकन भरा। सिद्धपुर से विधायक मुख्य सचेतक बलवंत सिंह राजपूत को भाजपा ने राज्यसभा की तीसरी सीट के लिए नामित किया है, जिसके लिए अहमद पटेल ने अपना नामांकन भरा है। राज्य में अगले महीने राज्यसभा के लिए चुनाव होना है।
बता दे कि कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल का राज्यसभा पहुंचा मुश्किल हो सकता है। विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक बलवंतसिंह राजपूत, तेजश्रीबेन पटेल और प्रहलाद पटेल के इस्तीफे के बाद 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या घटकर 54 रह गई है। कांग्रेस उम्मीदवार को जीत के लिए 46 वोट चाहिए। तीनों विधायकों ने गांधीनगर में अपने इस्तीफे का पत्र विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा को सौंप दिया।
अब खबर है कि कांग्रेस के 6 और विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान राज्य में कांग्रेस विधायकों की क्रॉस वोटिंग देखने को मिली थी, जब विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को विधानसभा में पार्टी के 57 विधायकों में सिर्फ 49 विधायकों के ही वोट मिले थे।