गुजरात: कोस्ट गार्ड ने विदेशी जहाज से पकड़ा 1500 किलो हीरोइन, कीमत जानकर हो जायगे हैरान
भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के पोरबंदर में नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
पोरबंदर: भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात के पोरबंदर में नशे की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। कोस्ट गार्ड टीम ने एक विदेशी पोत से हेरोइन के जखीरे को बरामद किया है। जहाज पर 1500 किलोग्राम हीरोइन लदा हुआ था। पानी के रास्ते होने वाली नशे की तस्करी के खिलाफ यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, ईरान से आ रहा विदेशी जहाज हेनरी (जिसे प्रिंस-2 नाम से भी जाना जाता है) रविवार को पोरबंदर पहुंचा था। यह एक पनामा नेशनल जहाज है। कोस्ट गार्ड अधिकारियों को खुफिया जानकारी मिली कि विदेशी जहाज हेनरी से हेरोइन की तस्करी की जा रही है। इसके बाद कोस्ट गार्ड अधिकारियों ने जहाज की तलाशी ली। तलाशी के दौरान अधिकारियों को जहाज में छुपाई गई नशे की खेप बरामद हो गई।
वही जहाज के कमांडर ने भी नशे की तस्करी की बात कबूल कीया है। बरामद हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत लगभग 3500 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में जहाज के कमांडर से पूछताछ कर ड्रग्स रैकेट से जुड़े तस्करों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।