हरियाणा की भाखड़ा नहर में मिलीं 12 लाशें, इलाके में मचा हड़कंप

Update: 2017-04-02 09:26 GMT
फोटो साभार: ANI
हरियाणा के नरवाना में भाखड़ा नहर में 12 लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। भाखड़ा मेन लाइन की नरवाना ब्रांच को सफाई के लिए बंद किया गया था। सफाई के दौरान एक के बाद एक मिली कई लाशें मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस नहर से अभी और लाशें मिलने की आशंका जता रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को नरवाना में भाखड़ा नहर को बंद कर उसकी सफाई की जा रही थी। सफाई अभियान के दौरान नहर में सड़ी-गड़ी लाशें मिलने से वहां सनसनी फैल गई। गोताखोरों के एक ग्रुप ने यह सारी लाशें बरामद कीं।  जैसे ही आस पास इलाके में ये बात फैली तो लापता लोगों के सगे-संबंधी वहां शवों की शिनाख्त के लिए पहुंचने लगे हैं।

ये नहर नांगल, ऊना, तलवाड़ा, नालागढ़, बद्दी, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर, भरतगढ़, रोपड़, मोरिंडा, फतेहगढ़ साहिब, सरहिंद, पटियाला, समाना, घग्गा, पातड़ां, खनौरी से नरवाना होते हुए हिसार में जाती है। बताया जाता है कि अक्सर हिमाचल प्रदेश और पंजाब से बहकर इस नहर में शव आ जाते हैं।
Tags:    

Similar News