पुलिस और पब्लिक के सामने लड़की से छेड़खानी, मदद के लिए चिल्लाती रही
Flirting girl in front of police and public
गुरूग्राम : पुलिस आयुक्त कार्यालय से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर एक लड़की के साथ छेड़छाड़ होती रही लेकिन वहां मौजूद दो यातायात पुलिसकर्मी समेत कोई भी व्यक्ति उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित लड़की निजी अस्पताल में नर्स है। वह शाम करीब 7 बजे जब अपना काम ख़त्म करके घर लौट रही थी तभी पुलिस आयुक्त कार्यालय के करीब कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि इस हादसे ने उसे पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। महिला ने कहा कि मैं बहुत डरी हई हूं उन लोगों ने काफी लोगों के बीच में मेरा उत्पीड़न किया है। पीड़िता ने बताया कि किसी और से मैं मदद की क्या उम्मीद करू जब पुलिस ने ही मेरी मदद नहीं की। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर गुरग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।