...तो इसलिए इनेलो ने रामनाथ कोविंद को दिया समर्थन, बताया GST का मतलब
विधानसभा में विपक्ष के नेता और इनेलो विधायक अभय चौटाला INLD के जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे
जींद: विधानसभा में विपक्ष के नेता और इनेलो विधायक अभय चौटाला INLD के जिला स्तरीय कार्यकर्त्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान कृष्ण राठी ने की।
चौटाला ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर इनेलो द्वारा NDA के उम्मीदवार राम कोविंद का समर्थन किए जाने के सवाल पर कहा कि पहले तो रामनाथ कोविंद किसी दल के उम्मीद्वार नहीं हैं। राम कोविंद ने पहले ही यह कह दिया था कि वह किसी दल के उम्मीद्वार नहीं।
अभय चौटाला ने कहा इनेलो उस कांग्रेस के उम्मीद्वार का समर्थन कैसे कर सकती है, जिसने उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और भाई पूर्व सांसद अजय चौटाला को जेल भिजवाया। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के इनेलो द्वारा समर्थन का सवाल ही पैदा नहीं होता।
अभय चौटाला से जब कांग्रेस द्वारा किसानों के मुद्दे को लेकर प्रदेश में धरने और जींद में 8 जुलाई को किसान पंचायत के आयोजन को लेकर सवाल किया गया तो उनका कहना था कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा और कांग्रेस किसानों के सबसे बड़े दुश्मन हैं।
आज कांग्रेसी किसानों के मुद्दे को लेकर आंदोलन केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहे हैं। इसके जरिए भूपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और अशोक तंवर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी ताकत दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। वही अभय ने कहा कि जी.एस.टी. का मतलब गई सरकार थारी।