जुनैद हत्याकांड: महाराष्ट्र से गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी, कोर्ट में आज होगी पेशी

22 जून को गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू ट्रेन में हुए जुनैद हत्याकांड में पकड़े गए मुख्य आरोपी का पुलिस ने सरकारी अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया।

Update: 2017-07-09 05:01 GMT
फरीदाबाद : 22 जून को गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू ट्रेन में हुए जुनैद हत्याकांड में पकड़े गए मुख्य आरोपी का पुलिस ने सरकारी अस्पताल में उसका मेडिकल करवाया। इस मामले में आरोपी कुछ भी बोलने से बच रहा है। वहीं, दूसरी ओर उसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है। डी.एस.पी. महेंद्र वर्मा की माने तो आरोपी महाराष्ट्र के जिला धूले के साकरी कस्बे में अपने किसी परिचित के यहां गया हुआ था और पुलिस ने वहां से गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि पुलिस ने मुख्य आरोपी के अलावा दो और युवकों को भी हिरासत में लिया है। इससे पहले पुलिस पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चुकी है। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के गांव और ट्रेन में रोजाना सफर करने वाले करीब 700 लोगों से पूछताछ की आखिरकार पुलिस के सामने नरेश का नामक मुख्यारोपी के तौर पर सामने आया। पकड़ा गया आरोपी नरेश (23) पलवल जिला के हथीन उपमंडल में जाट व ब्राह्मण बहुल्य गांव भमरौला का है। नरेश के पिता इंदर सिंह सेवानिवृत्त फौजी हैं तथा दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। नरेश के बड़े भाई सुरेश ने बताया कि वह और नरेश दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र में एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी की मार्फत सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते थे।

घटना के दिन नरेश और वह खुद दोनों दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन से ईएमयू शटल में चढ़े। भीड़ व जल्दबाजी के कारण नरेश दूसरे डिब्बे में चढ़ गया था। पलवल पहुंचकर जब उसने नरेश को फोन किया तो उसने बताया कि उसका कुछ युवकों से झगड़ा हो गया है और वह असावटी स्टेशन पर ही उतर गया। उसने फोन पर यह भी बताया कि जिन युवकों से झगड़ा हुआ, वे ही चाकू लेकर आए थे और आत्मरक्षा में उनका चाकू उनमें से ही किसी युवक को लगा है। एक जुलाई को वह घर में किसी को बिना बताए चला गया। शनिवार को नरेश की गिरफ्तारी की सूचना उसे पुलिस से मिली है। 
बता दें कि 22 जून को गांव खंदावली निवासी जुनैद, मोईम, मोहसिम और हाशिम दिल्ली से ईद की खरीदारी कर ईएमयू से लौट रहे थे। कथित तौर पर सीट को लेकर हुए विवाद के बाद लोगों के एक समूह ने इन लोगों पर सांप्रदायिक टिप्पणी की और विवाद बढ़ने पर हमला कर दिया था। इस मामले में आरोपी कुछ भी कहने से बच रहा है। उससे कई बार पूछा गया कि आखिर हत्या की वजह क्या रही है और क्यों। यह मामला इस कदर तूल पकड़ा कि सीट को लेकर हुए विवाद में जुनैद की हत्या कर दी गई पर आरोपी कुछ भी कहने से बच रहा है।

Similar News