LIVE: सुनवाई शुरू,कोर्ट रूम में रहम की अपील कर रहे हैं राम रहीम

Update: 2017-08-28 08:48 GMT

रोहतक : साध्वी यौन शोषण मामले में दोषी करार डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा सजा सुनाई जाएगी। जिसको लेकर जेल के आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है। रोहतक को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

राम रहीम पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी। पंचकूला से रोहतक हेलीकॉप्टर से जज जगदीप सिंह पहुंच चुके है। रोहतक के सोनारिया जेल के एक रूम में कोर्ट बनाया गया, दोपहर बाद 2.30 बजे विशेष कोर्ट में जज, दोनों पक्षों के वकील और राम रहीम सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मौजूद रहेंगे। रोहतक जेल में बने कोर्ट में सीबीआई के वकील और राम रहीम के वकील भी पहुंच चुके है।

हरियाणा के DGP बीएस संधु ने कहा कि अभी तक किसी भी हिंसा की सूचना नहीं मिली है। सिरसा और रोहतक में कर्फ्यू जारी है। राम रहीम को मिलने वाली सजा के मद्देनजर हरियाणा पुलिस की रोहतक में पेट्रोलिंग जारी है।

सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सेना स्टैंड बाय भी रखी गई है। वहीं रोहतक के एेजी ने जेल के पास उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन ने ये फैसला लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया है। रोहतक के सुनारिया जेल के अंदर और बाहर अर्धसैनिक बल और पुलिस के जवान मुस्तैद है।

बताया जा रहा है धारा 144 के बाद भी रोहतक में डेरा समर्थक इकट्ठे हो गए है, जिसमें पुलिस ने सख्ती के साथ 100 डेरा समर्थकों को हिरासत मेें ले लिया है। ये जानकारी रोहतक आईजी ने दी है। साथ ही सोनीपत में राम रहीम के डेरे और उसके आस-पास भारी मात्रा में लाठी डंडे और अन्य हथियार बरामद किए गए है।

सुरक्षा के मद्देनजर रोहतक, सिरसा सहित कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। हरियाणा व पंजाब में इंटरनैट सेवाएं बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। आदेश में टेलिकॉम कंपनी को कहा गया है कि 29 अगस्त सुबह 11:30 बजे तक मोबाइल इंटरनैट, सभी एस.एम.एस. और डोंगल सेवाएं बंद रखें।

राम रहीम की सजा को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के घर की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। कोई अनहोनी न हो इसके लिए बड़ी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। वहीं फैसला सुनाने वाले जजों के घर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आपको बता दें राम रहीम पर लगी धाराओं में न्यूनतम सात साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा का प्रावधान है।

Similar News