रेवाड़ी में छात्राओं की मांग के आगे झुकी खट्टर सरकार, 8 दिन बाद खत्म किया अनशन

Update: 2017-05-17 10:46 GMT
रेवाड़ी : हरियाणा के रेवाड़ी में भूख हड़ताल कर रहीं छात्राओं की मांग के आगे हरियाणा की खट्टर सरकार झुक गई है। मनोहर लाल खट्टर सरकार ने छात्राओं की मांग मानते हुए स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करने की मांग मान ली है और इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

खट्टर सरकार के इस फैसले के बाद पिछले एक हफ्ते से अनशन कर रहीं छात्राओं ने भूख हड़ताल खत्म कर दी है। करीब 80 से ज्यादा छात्राएं धरने पर बैठी हई थीं। जिनमें 13 लड़कियां आमरण अनशन पर थीं।

बता दें कि रेवाड़ी के गोठड़ा टप्पा गांव में राजकीय विद्यालय की छात्राएं पिछले 8 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठी थी। छात्राओं की मांग थी कि उनके स्कूल को 10वीं से अपग्रेड कर 12वीं तक कर दिया जाए।

हालांकि हरियाणा के शिक्षा मंत्री मौखिक तौर पर कह चुके थे, उन्होंने इन छात्राओं से अपील भी की थी कि वह राजनीति के चक्कर में ना पड़ें। उन्होंने कहा था कि स्कूल अपग्रेडेशन का काम एक प्रोसेस के तहत होगा। लेकिन छात्राओं ने लिखित आदेश के बाद ही अपना अनशन खत्म किया।
Tags:    

Similar News