रोहतक कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग, 1 मौत तीन घायल हमलावर, महिला के वेश में आये

Update: 2017-03-28 07:06 GMT
File Photo

हरियाणा के रोहतक कोर्ट परिसर के बाहर फायरिंग होने से इलाके में सनसनी मच गई. महिलाओं के कपड़े पहनकर आए पांच बदमाशों ने एक कैदी सहित कई लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस वारदात में एक वकील सहित 3 लोगों को गोली लगी. एक शख्स की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई.


पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह रोहतक के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस कैदियों को लेकर आ रही थी. उसी समय कोर्ट के बाहर बदमाशों ने विचारधीन कैदी रमेश लुहार सहित पांच लोगों पर फायरिंग कर दिया. बदमाश महिलाओं के कपड़े पहनकर आए थे. घायलों को तुरंत पीजीआई ले जाया गया, लेकिन एक शख्स की मौत हो गई.

Tags:    

Similar News