ट्रेन मर्डर मामला: वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और स्थानीय विधायक ने मृतक के परिवार को सौंपा 5 लाख का चैक
ट्रेन मर्डर मामले में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान व स्थानीय विधायक टेकचंद शर्मा पीड़ित परिवार से मिले। मृतक के पिता को 5 लाख रुपए का चैक और सरकारी नौकरी देने का वादा किया।
बल्लभगढ़ : ट्रेन मर्डर मामले में वक्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीश खान व स्थानीय विधायक टेकचंद शर्मा आज खंदावली गांव में पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने मृतक जनेद के पिता को 5 लाख रुपए का चैक और इसके साथ ही परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया।
वहीं, दूसरी ओर चेयरमैन रहीश का कहना है कि ये बीफ का मामला नहीं है, इसकी जांच करवा ली गई है। दरअसल बताया जा रहा था कि पीड़ित पक्ष बीफ का सेवन करता है, जिसके कारण उन पर हमला हुआ था। इसकी जांच करवा ली गई है अौर उससे ये साबित भी हो चुका है कि ये बीफ का मामला नहीं था।
वही पीड़ित परिवार से मिलने इनेलो के विधायक जाकिर हुसैन भी खंडावली में पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार से आरोपियों को जल्द पकड़ने और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा। तीनों विधायकों ने कहा कि बीफ नहीं सीट को लेकर झगड़ा हुआ था।