मंत्री जेपी नड्डा ने स्वागत रुकवाकर एंबुलेंस को दिया रास्ता, गाड़ी से उतरकर खुलवाया जाम
हिमाचल प्रदेश : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ऐम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना कार्यक्रम बीच में ही रोका। जेपी नड्डा ने गाड़ी से उतरकर खुद जाम खुलवाया।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा घुग्घर में अपना स्वागत बीच में छोड़कर एंबुलेंस के लिए स्वयं रास्ता बनाने में जुट गए। उन्होंने गाड़ी से उतरकर खुद जाम खुलवाया।
Himachal Pradesh: Health Minister JP Nadda stops his program midway to ensure passage of an ambulance in Ghughar pic.twitter.com/NX6ZSi54xS
— ANI (@ANI_news) May 2, 2017