कांग्रेस उम्मीदवार की कार पर हमला, दो लोगों ने की मारपीट और किया बूथ कैप्चर
भिंड : नौ राज्यों में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इसी बीच खबर आ रही है भिंड में कांग्रेस उम्मीदवार की कार पर हमला हुआ है, दो लोगों ने मारपीट की और बूथ कैप्चर किया। कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है।
बता दें देश में नौ राज्यों की दस विधानसभा सीट और श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए रविवार को वोटिंग हो रही है। इस दौरान कई इलाकों में हिंसा की खबर आ रही है। वहीं बडगाम के पाकेरपोरा इलाके के दलवान में पोलिंग स्टेशन के करीब प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प में एक की मौत हो गई है।
Bhind(MP): Car of Congress candidate vandalised, 2 people beaten up& booth captured.Congress blames BJP supporters for the incident. #bypoll pic.twitter.com/vqAhtBHlyz
— ANI (@ANI_news) April 9, 2017