शिवराज के राज में दबंगो का आतंक, गांव की दलित लड़की की बारात एवं दूल्हे के साथ की मारपीट
मोरटकार में दूल्हे के बैठने का विरोध कर रहे थे दबंग
छतरपुर: एक ओर जहां प्रदेश एवं देश में छुआछूत जैसी सामाजिक बीमारी को मिटाने के लिए राज्य एवं केंद्र शासन दिन रात लगा हुआ है ऐसे में बुंदेलखंड में आज भी दलित समाज के लोगों का गांव में शादी समाहरोह में खुशियां मानना एवं दूल्हे का मोरकार में बैठ कर गांवों में घूमना दबंगों को राश नहीं आ रहा है ताजा मामला जिले के 6 किलोमीटर दूर एक गांव का है जहाँ कुछ दबंगों ने एक दलित लड़की की बारात में आए बारातियों एवं दूल्हे को सिर्फ इस लिए मारपीट कर दी की बसोर जाती का दूल्हा मोरकार में बैठ कर गांव की गलियों से नहीं गुजर सकता यह उनकी शान के खिलाफ है !
मामला जिला मुख्यालय के ओरछा थाने का है जहाँ दलित दूल्हे और उसके साथ आई बारात का कुछ दबंगों ने सिर्फ इस लिए मारपीट कर दी की कोई भी दलित गांव में मोरकार से नहीं घूम सकता घटना जिले के देरी गांव ओरछा थाने की है जहाँ बसंता बसोर की लड़की की शादी महाराजपुर निवासी प्रकाश के साथ हुयी थी बीती रात प्रकाश बारात लेकर देरी गांव आया हुआ था बारात धूमधाम के साथ दुल्हन के घर तक जाने वाली ही थी की गांव के कुछ दबंगों ने दूल्हे और बारातियों पर जमकर मारपीट कर दी मारपीट में कई बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए घटना का पता लगते ही लोगों ने पुलिस को सुचना कर दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई कुछ देर बाद पुलिस स्थिति को काबू करने में सफल रही तब तक दबंग कई बारातियों को गंभीर रूप से घायल कर चुके थे घायलों को 100 डायल की मदत से पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचा दिया !
वही लड़की पक्ष के लोग इस घटना के बाद बेहद डरे हुए थे उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था की अचानक यह सब क्या हो गया और अब शादी कैसे होगी माहौल को देखते हुए ओरछा टी.आई रामेश्वर दयाल सुबह तक लड़की के घर रुके और पुलिस अभिरक्षा में लड़की का विवाह संपन्न कराया !
दूसरी ओर इस घटना को लेकर अडिशनल एसपी बीकेएस परिहार का कहना है की मामले में कई लोगों पर SCST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है और जल्दी ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा !
रिपोर्ट मुहम्मद जमील शाह