सीहोर में ट्रेन से टकराकर बाघ की मौत

Update: 2017-04-01 11:48 GMT
सीहोर : बुदनी और मिडघाट के बीच शुक्रवार शनिवार की रात एक बार फिर एक बाघ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने वन विभाग को दी है। जानकारी के मुताबिक बुदनी और मिडघाट पर डाउन ट्रेक पर पोल क्रमांक 175/8 के पास रात में बाघ ट्रेन की चपेट में आया था। घायल बाघ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। 

मिडघाट रेल सेक्शन में पिछले दो महीनो में तीन बाघ की मौत हो गई है। दो बाघ ट्रेन की टक्कर से मर गए  है | वहीं एक बाघ ट्रेक के पास पानी के झोरे के पास मृत मिला था। यही एक तेंदुआ की मौत भी ट्रेन से टकराने से हो चुकी है। बताया जारहा है कि सुबह जब रेलवे कर्मचारी ट्रैक पर काम करने पहुचे तो ट्रेक पर बाघ को देख डरे सहमे नजर आए।
रिपोर्ट : नवेद जाफरी
Tags:    

Similar News