मणिपुर में बम विस्फोट, असम राइफल का एक जवान हुआ शहीद
आज सुबह मणिपुर के उखरुल जिले में बम विस्फोट हुआ है। इस बम धमाके में असम राइफल का एक जवान शहीद हो गया है।
मणिपुर: आज सुबह मणिपुर के उखरुल जिले में बम विस्फोट हुआ है। इस बम धमाके में असम राइफल का एक जवान शहीद हो गया है। बता दें कि इससे पहले मणिपुर के तेंगनोपाल जिले में भारत म्यांमार सीमा के निकट बम विस्फोट में असम रायफल्स के तीन जवान सूबेदार शेर राम, रायफलमैन सचिन और बासूमतारी घायल हो गए थे।
Manipur: One Assam Rifles jawan lost his life in a bomb blast that took place in Ukhrul district early morning today pic.twitter.com/8TFeO3qkVy
— ANI (@ANI_news) June 30, 2017