बड़ीखबर: मणिपुर बीजेपी गठबंधन सरकार में फूट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा

Update: 2017-04-15 06:19 GMT
मणिपुर : मणिपुर में पहली बार सरकार बनाने वाली बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। पहले ही महीने में बीजेपी गठबंधन सरकार से स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है। मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री और NPP विधायक एल जयंत कुमार सिंह ने इस्तीफा दिया है। उन्होंने कामकाज में दखल का आरोप लगाया है।

बता दें मणिपुर के स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण मंत्री एल जयंतकुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ लेने के महीने भर बाद ही स्वास्थ्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। शनिवार प्रेस को उपलब्ध कराए गए इस्तीफे की प्रति के मुताबिक जयंतकुमार सिंह ने शुक्रवार को ही इस्तीफा दे दिया था।
हालांकि, अभी तक उनके इस्तीफे को स्वीकार करने की खबर सामने नहीं आई है।
Tags:    

Similar News